इस कार्यक्रम में अनाथ या एकल अभिभावक की बेटियों और दिल्ली विश्वविद्यालय के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को लैपटॉप और टैबलेट दिए जाएंगे।
Santosh Kumar | January 2, 2025 | 08:23 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय फाउंडेशन 4 जनवरी को अपना पहला 'समर्पण समारोह' आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया जाएगा। 'समर्पण समारोह' में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह और अन्य प्रमुख अधिकारी भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
इस कार्यक्रम में अनाथ या एकल अभिभावक की बेटियों और दिल्ली विश्वविद्यालय के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को लैपटॉप और टैबलेट दिए जाएंगे। साथ ही 'डोनर्स क्रॉनिकल, 2024' नामक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।
डीयू फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है, जिसे डीयू ने भारतीय कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत स्थापित किया है। इसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के लिए धन जुटाकर एंडोमेंट फंड बनाना है।
इस फंड को विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों, परोपकारियों, संस्थानों, संघों, व्यापारिक समूहों और कॉर्पोरेट कंपनियों से प्राप्त दान द्वारा समर्थित किया जाता है। फाउंडेशन ने डीयू के वंचित छात्र समुदायों की मदद के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
'सशक्त बेटी' परियोजना के तहत विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली अनाथ या एकल अभिभावकों की बेटियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। वहीं 'ई-दृष्टि' परियोजना के तहत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे।
डीयू एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन द्वारा दान की गई एक नई एम्बुलेंस सेवा शुरू करेगा। यह सेवा विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आपातकालीन सहायता प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में दानदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, संस्थानों के प्रमुख, डीन, शिक्षक और परियोजना से लाभान्वित होने वाले छात्र, साथ ही महिलाएं और दृष्टिबाधित छात्र शामिल होंगे।