DSSSB Result 2021: डीएसएसएसबी ने जेई सिविल समेत कई पदों का जारी किया रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

डीएसएसएसबी 2021 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है।

डीएसएसएसबी ने पीडीएफ प्रारूप में मेरिट सूची 2021 जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)डीएसएसएसबी ने पीडीएफ प्रारूप में मेरिट सूची 2021 जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | August 29, 2024 | 02:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने जेई सिविल, जेई इलेक्ट्रिकल और स्टेनोग्राफर ग्रेड III पदों के लिए डीएसएसएसबी 2021 परिणाम घोषित कर दिया है। डीएसएसएसबी 2021 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए जारी डीएसएसएसबी 2021 परिणाम की जांच करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

डीएसएसएसबी 2021 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। डीएसएसएसबी ने पीडीएफ प्रारूप में मेरिट सूची 2021 जारी की है। इसमें उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जिन्होंने अंतिम डीएसएसएसबी कट-ऑफ 2021 अंक हासिल किए हैं।

Background wave

DSSSB Result 2021: परिणाम विवरण

डीएसएसएसबी स्टेनोग्राफर ग्रेड III के 256 पदों के लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें से 207 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए चुना गया है। वहीं, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 2 पदों के लिए टियर-1 और टियर-2 परीक्षा के आधार पर 2 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

डीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 33 पदों के लिए भर्ती शुरू हो गई है। टियर-1 और टियर-2 परीक्षा के अंकों के आधार पर 28 उम्मीदवारों का अनंतिम रूप से चयन किया गया है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर अधिसूचना देख सकते हैं।

Also readDSSSB TGT Recruitment 2024: डीएसएसएसबी टीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले आदेश तक रद्द, नई तिथि की घोषणा जल्द

DSSSB Result 2021 Direct Link: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से डीएसएसएसबी जेई सिविल, जेई इलेक्ट्रिकल और स्टेनोग्राफर ग्रेड III परिणाम की जांच कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें और फिर 'नवीनतम परिणाम' चुनें।
  • 'डीएसएसएसबी परिणाम 2021 फॉर जेई सिविल, जेई इलेक्ट्रिकल और स्टेनोग्राफर ग्रेड III' पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ प्रारूप में परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा।
  • विवरण जांचें और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications