डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | April 18, 2024 | 07:32 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट (एलोपैथिक), जूनियर फार्मासिस्ट, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-3 (सिविल) सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी द्वारा कल यानी 19 अप्रैल 2024 को आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से डीएसएसएसबी द्वारा कुल 414 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया मार्च माह से शुरू की गई थी।
आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला कैंडिडेट और रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तय की गई है।
Also readDSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी में लैब टेक्निशियन-फार्मासिस्ट समेत 414 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू
उम्मीदवारों के पास कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ कार्य का अनुभव होना चाहिए। पद के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों से पात्रता मानदंड और आयु सीमा अलग-अलग मांगी गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन वन टियर और टू टियर एग्जाम के तहत ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग पद के अनुसार 19,900 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर अंतिम तिथि यानी 19 अप्रैल तक ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।