DSSSB HC Recruitment 2025: दिल्ली हाईकोर्ट अटेंडेंट भर्ती का कल आखिरी दिन, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क जानें

Saurabh Pandey | September 23, 2025 | 03:21 PM IST | 1 min read

डीएसएसएसबी दिल्ली उच्च न्यायालय परिचारक रिक्ति 2025 में सुरक्षा परिचारक, कोर्ट परिचारक और कक्ष परिचारक सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 334 पद उपलब्ध हैं। ये रिक्तियां 10वीं पास या आईटीआई योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए हैं।

डीएसएसएसबी दिल्ली उच्च न्यायालय परिचारक भर्ती 2025 प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
डीएसएसएसबी दिल्ली उच्च न्यायालय परिचारक भर्ती 2025 प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में सिक्योरिटी अटेंडेंट, कोर्ट अटेंडेंट और रूम अटेंडेंट के 334 पदों पर आवेदन करने का कल 24 सितंबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी कोर्ट अटेंडेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

DSSSB Delhi High Court Attendant 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। ऑफलाइन मोड का विकल्प चुनने वालों के लिए ई-चालान सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Dsssb high court recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर, DSSSB दिल्ली उच्च न्यायालय परिचारक भर्ती 2025 पर क्लिक करें।
  3. अब 'आवेदन करें' पर क्लिक करें और विवरण भरें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  5. आवेदन फॉर्म को सेव करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Also read CG Vyapam Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ में कापी होल्डर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 15 अक्टूबर तक करें आवेदन

Dsssb high court recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम
रिक्तियां
डीएसएसएसबी कोर्ट अटेंडेंट
22
डीएसएसएसबी कोर्ट अटेंडेंट
01
डीएसएसएसबी रूम अटेंडेंट
13
डीएसएसएसबी सिक्योरिटी अटेंडेंट
03
कुल
334

Dsssb high court recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

डीएसएसएसबी दिल्ली उच्च न्यायालय परिचारक भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा होगी, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा। अंतिम चयन दोनों चरणों में ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications