Trusted Source Image

DSSSB Admit Card 2024: डीएसएसएसबी प्रवेश पत्र 12 से 18 फरवरी की परीक्षा के लिए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Santosh Kumar | February 8, 2024 | 09:42 AM IST | 1 min read

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) 2024 परीक्षा 12, 13, 14, 15, 16, 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

डीएसएसएसबी प्रवेश पत्र जारी (पीटीआई)
डीएसएसएसबी प्रवेश पत्र जारी (पीटीआई)

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 12 फरवरी से 18 फरवरी तक होने वाली परीक्षाओं के लिए डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड ने 6, 7 और 8 फरवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया था। वहीं अब डीएसएसएसबी ने 12, 13, 14, 15, 16, 17 और 18 फरवरी, को आयोजित होनी वाली परीक्षा का प्रवेश पर भी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध करा दिया है।

DSSSB Admit Card 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार इन चरणों की मदद से 12 से 18 फरवरी की परीक्षा के लिए DSSSB Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • Homepage पर, “Admit Card Link of DSSSB Exams Scheduled 12 to 18 February 2024” पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट कर लें।

DSSSB Exam 2024 विभिन्न श्रेणियों में विषय के अनुसार प्रति दिन 2 या 3 पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 या 3 घंटे परीक्षा के अनुसार होगी। प्रत्येक गलत उत्तरों के लिए 0.25 नकारात्मक अंकन होगा।

Also readDSSSB TGT Recruitment 2024: डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती पंजीकरण आज से शुरू, dsssbonline.nic.In से करें आवेदन

बोर्ड 12 फरवरी को लैब असिस्टेंट, निगरानी कार्यकर्ता, शिल्प प्रशिक्षक- बुनियादी कॉस्मेटोलॉजी (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी धारकों के लिए), शिल्प प्रशिक्षक रेफ़िगरेशन और एयर कंडीशनिंग तकनीशियन (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी धारकों के लिए), शिल्प प्रशिक्षक ड्राफ्ट्समैन तकनीशियन (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी धारकों के लिए) ), और वैज्ञानिक सहायक (जीवविज्ञान) के लिए आयोजित करेगा। परीक्षा विषय की अधिक जानकारी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र भी उपलब्ध होगी।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications