Delhi Annual School Calendar 2024: स्कूल शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने कक्षा 12वीं तक का वार्षिक कैलेंडर किया जारी

नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च को बंद कर दी जाएगी। दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2024 के तहत प्रवेश प्रक्रिया 23 मार्च से 1 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी।

दिल्ली स्कूल में कक्षा 10 से 12वीं के लिए 18 अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
दिल्ली स्कूल में कक्षा 10 से 12वीं के लिए 18 अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | March 12, 2024 | 05:57 PM IST

नई दिल्ली: स्कूल शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी शासकीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी किया है। दिल्ली शिक्षा विभाग द्वारा 1 फरवरी को सभी शिक्षा उपनिदेशकों और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के साथ प्रवेश प्रक्रिया पर चर्चा के बाद दिल्ली स्कूल वार्षिक कैलेंडर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए तैयार किया गया है।

जारी शेड्यूल के अनुसार गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 30 जून 2024 तक, शरद ऋतु की छुट्टियां 9 से 11 अक्टूबर 2024 तक और शीतकालीन छुट्टियां 1 से 15 जनवरी 2025 तक शुरू होंगी। वहीं, 28 से 30 जून 2024 तक शिक्षकों के लिए कार्य दिवस होंगे। दिल्ली स्कूल शिक्षा निदेशालय ने बताया कि अगला शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।

दिल्ली नर्सरी प्रवेश कार्यक्रम 2024:

नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में प्रवेश 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च को बंद कर दी जाएगी। कक्षाओं में प्रवेश के लिए ड्रा का आयोजन 21 मार्च को होगा। इसके अलावा परिणाम और प्रतीक्षा सूची 22 मार्च को जारी की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 23 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित होगी। वहीं, 22 अप्रैल से 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर खाली सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

Also readआईआईटी दिल्ली के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग ने एमए का नया पाठ्यक्रम किया शुरू, 20 मार्च से करें आवेदन

दिल्ली कक्षा 6 से 9 प्रवेश कार्यक्रम 2024:

दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 6 से 9 तक में दाखिला के लिए 'योजना प्रवेश' (plan admission) का आयोजन 1 अप्रैल से 10 मई तक किया जाएगा, जबकि 'गैर-योजना प्रवेश' (non-plan admission) तीन चरणों में आयोजित होगा। वहीं, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी तीन चरणों में होगी। स्कूलों के प्रमुखों को कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 20 से 26 जुलाई के बीच प्राप्त आवेदनों को दस्तावेज सत्यापन के बाद 27 जुलाई से पहले संबंधित डीडीई (जोन) में भेजने के निर्देश दिए गए। आरटीई अधिनियम के तहत कक्षा 6 से 8 तक प्रवेश एचओएस स्तर पर पूरे वर्ष जारी रहेगा। कक्षा 6 से 9 तक गैर-योजना प्रवेश कार्यक्रम नीचे देख सकते हैं।


आयोजनचक्र-1चक्र-2चक्र-3

ऑनलाइन पंजीकरण

1 से 8 अप्रैल

1 से 20 मई

1 से 20 जुलाई

पंजीकृत आवेदकों को विद्यालय का आवंटन

22 अप्रैल

10 जून

1 अगस्त

आवंटित स्कूलों में प्रवेश के लिए दस्तावेज जमा करने की तिथि

23 से 30 अप्रैल

11 से 25 जून

2 से 9 अगस्त


दिल्ली कक्षा 10 से 12 प्रवेश कार्यक्रम 2024:

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं से 12वीं के लिए गैर-योजना प्रवेश कार्यक्रम देख सकते हैं। कक्षा 11 में प्रवेश कक्षा 10 के परिणाम 2023-24 की घोषणा के बाद शुरू होगा।

आयोजनतिथि

आवेदन पत्र जारी होने की तिथि

18 अप्रैल

आवेदन पत्र की अंतिम तिथि

29 अप्रैल

प्रवेश पत्र

6 मई

सामान्य प्रवेश परीक्षा

9 मई सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

सामान्य प्रवेश परीक्षा परिणाम

14 मई

संबंधित एचओएस द्वारा डीडीई (जिला) को फाइल जमा करने की अंतिम तिथि

21 मई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications