Delhi University का 101वां दीक्षांत समारोह 22 फरवरी को, छात्रों को दिए जाएंगे पुरस्कार और डिग्रियां

डीयू के परीक्षा नियंत्रक गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन डीयू के खेल परिसर स्थित मल्टीपर्पज हॉल में किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान डीयू के 101वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। (प्रतीकात्मक: विकिमीडिया कॉमन्स)
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान डीयू के 101वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। (प्रतीकात्मक: विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 20, 2025 | 03:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) 22 फरवरी 2025 को अपना 101वां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। इस समारोह में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे। इस समारोह के माध्यम से विश्वविद्यालय 2024 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले यूजी, पीजी और पीएचडी छात्रों को पुरस्कार, पदक और डिग्री देकर सम्मानित करेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित मल्टीपर्पज हॉल में किया जाएगा।

Delhi University Convocation: पदक तथा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे

प्रो. टुटेजा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 194 स्वर्ण और रजत पदक तथा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि यूजी और पीजी छात्रों को कुल 159 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक प्रदान किया जाएगा।

यूजी-पीजी के विद्यार्थियों को कुल 34 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। प्रो. टुटेजा ने बताया कि 248 छात्र और 246 छात्राओं समेत कुल 494 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में दिए जाएंगे मेडल और पुरस्कार-

पदक/पुरस्कार

स्नातक

स्नातकोत्तर

कुल

स्वर्ण पदक

70

89

159

रजत पदक

1

-

1

पुरस्कार

22

12

34

कुल योग

93

101

194

Also readRekha Gupta Delhi CM: डूसू की पूर्व अध्यक्ष रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री, एलजी ने दिलाई शपथ

DU Convocation 2025: नियमित-एनसीवेब के छात्रों को डिग्रियां

प्रो. टुटेजा ने बताया कि डीयू के कुल 77,446 यूजी, 6,812 पीजी और 29 पांच वर्षीय प्रोग्राम के छात्रों को डिग्री दी जाएगी, जिसमें नियमित और एनसीवेब के छात्र शामिल हैं। नीचे दी गई तालिका में संख्या दी गई है-

कार्यक्रम

पुरुष

महिला

कुल

5 वर्षीय कार्यक्रम

21

8

29

स्नातक (यूजी)

27,364

50,082

77,446

स्नातकोत्तर (पीजी)

2,666

4,146

6,812

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications