Press Trust of India | January 23, 2026 | 10:07 AM IST | 1 min read
नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च, 2026 तक कम से कम 3 वर्ष, केजी में दाखिले के लिए 4 वर्ष और कक्षा 1 में दाखिले के लिए 5 वर्ष होनी चाहिए।

नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूल आज शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी में दाखिले के लिए चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची जारी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस सूची में लगभग 12 लाख बच्चों के नाम शामिल होने की संभावना है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शहर भर के 1741 निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूल पहली सूची जारी करेंगे, जिसमें प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों सहित लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों के नाम होंगे।’’ शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधित प्रवेश प्रारूप के तहत प्राथमिक स्तर में नर्सरी और किंडरगार्टन (केजी) शामिल हैं, जिसके बाद कक्षा-एक आती है।
नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च, 2026 तक कम से कम 3 वर्ष, केजी में दाखिले के लिए 4 वर्ष और कक्षा 1 में दाखिले के लिए 5 वर्ष होनी चाहिए। स्कूल प्रमुख के विवेकानुसार स्कूलों में दाखिले की आयु में एक महीने तक की छूट दी जा सकती है।
प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार, स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, वंचित समूह और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) को छोड़कर, खुली सीटों के लिए प्रवेश मानदंड और अंक 28 नवंबर तक अपलोड करने थे।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर थी। स्कूलों ने आस-पड़ोस की निकटता से लेकर भाई-बहनों और पूर्व छात्रों तक, कई तरह के मानदंड तय किये। स्कूलों ने 9 जनवरी को सभी आवेदकों का विवरण अपलोड किया और 16 जनवरी तक अंक प्रणाली के तहत प्रत्येक बच्चे को आवंटित अंक जारी कर दिए।
शिक्षा विभाग के अनुसार, अभिभावक 24 जनवरी से 3 फरवरी के बीच अंकों के आवंटन के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया 19 मार्च को समाप्त होगी। अनुपालन सुनिश्चित करने और शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तरीय निगरानी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।