Delhi School News: महिला टीचरों को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में एमसीडी स्कूल के प्रिंसिपल का ट्रांसफर

Press Trust of India | November 21, 2025 | 07:31 AM IST | 1 min read

आदेश के अनुसार, जांच लंबित रहने तक प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से सुल्तानपुरी स्थित एमसीडी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया।

यह घटनाक्रम शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखने के बाद सामने आया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
यह घटनाक्रम शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखने के बाद सामने आया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली के किशनगढ़ स्थित नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल के 'व्हाट्सएप ग्रुप' में महिला शिक्षकों को अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोपी प्रधानाचार्य का स्थानांतरण कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आदेश के अनुसार, जांच लंबित रहने तक प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से सुल्तानपुरी स्थित एमसीडी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया। यह घटनाक्रम शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखने के बाद सामने आया है।

पत्र में शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने आरोपी प्रधानाचार्य और उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया था, जिन्होंने कथित तौर पर पहले की शिकायतों को नजरअंदाज किया था।

Also readDelhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के 3 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

अपने पत्र में योगेश वर्मा ने कहा कि एक शिक्षिका ने कथित संदेशों के स्क्रीनशॉट के साथ लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी लेकिन मामले की गंभीरता के बावजूद उप निदेशक (शिक्षा) द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि एक शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख का ऐसा व्यवहार महिला कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान के साथ समझौता है। अध्यक्ष ने उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की मांग की जिन्होंने "जानबूझकर शिकायत को नजरअंदाज किया।"

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications