दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय डीडीयू प्रवेश परीक्षा 2024 ऑफलाइन मोड में आयोजित करेगा। उम्मीदवार डीडीयू परीक्षा केंद्र का विवरण अपने डीडीयू प्रवेश पत्र पर पा सकते हैं।
Saurabh Pandey | June 21, 2024 | 03:44 PM IST
नई दिल्ली : दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर की तरफ से कल यानी 22 जून को यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए डीडीयू प्रवेश परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। डीडीयू प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dduguadmission.in पर जाकर अपना डीडीयू एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए डीडीयू प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर के साथ-साथ अपनी जन्मतिथि भी दर्ज करनी होगी।
डीडीयू 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय, परीक्षा केंद्र, उम्मीदवार की श्रेणी, परीक्षा केंद्र कोड, उम्मीदवार के हस्ताक्षर और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षा संबंधी निर्देश शामिल होगा। किसी भी उम्मीदवार को बिना प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को अपने डीडीयू प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेकर रखना होगा।
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की तरफ से प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा हॉल में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।