सीयूईटी यूजी 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 28 से 29 मार्च तक सुधार विंडों खोली जाएगी।
Abhay Pratap Singh | March 25, 2024 | 08:39 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी पंजीकरण प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू की गई थी।
सीयूईटी यूजी 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 28 से 29 मार्च तक सुधार विंडों खोली जाएगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई तक किया जाएगा। वहीं, सीयूईटी यूजी एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 30 अप्रैल को परीक्षा शहरों की घोषणा की जाएगी।
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट से 900 रुपये एप्लीकेशन फीस लिया जाएगी। इसके अलावा एससी/ एसटी और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
Also readCUET UG 2024: एनटीए ने सीयूईटी यूजी में फैशन स्टडीज और टूरिज्म दो नए विषयों को किया शामिल
आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी हाल टिकट मई माह में जारी किया जा सकता है। सीयूईटी यूजी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, असमिया, बंगाली, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, उड़िया, मलयालम, कन्नड़ और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का सहायता से सीयूईटी यूजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:
सीयूईटी यूजी का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जाएगा। इसके अलावा 1.5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन वाले सब्जेक्ट्स के लिए पेन और पेपर मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा कुल 800 अंकों के लिए आयोजित होगी। बता दें कि हाल ही में एनटीए ने सीयूईटी यूजी में दो नए विषय फैशन स्टडीज और टूरिज्म जोड़ने की घोषणा की है।