CUET (ICAR-UG) 2024 Registration: आईसीएआर यूजी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, पात्रता मानदंड जानें

Abhay Pratap Singh | March 25, 2024 | 07:51 AM IST | 1 min read

सीयूईटी (आईसीएआर-यूजी) 2024 के माध्यम से उम्मीदवार कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक (ग्रेजुएशन) प्रोग्राम में प्रवेश ले सकेंगे।

सीयूईटी आईसीएआर यूजी 2024 के माध्यम से अभ्यर्थी 12 पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स-ICAR')
सीयूईटी आईसीएआर यूजी 2024 के माध्यम से अभ्यर्थी 12 पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स-ICAR')

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा 26 मार्च को सीयूईटी (आईसीएआर-यूजी) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

सीयूईटी आईसीएआर यूजी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान और कृषि/ इंटर-कृषि में से कम से कम तीन विषयों के साथ कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। उम्मीदवार आवेदन पत्र में दिए गए विकल्प के अनुसार परीक्षा में केवल तीन विषयों के लिए प्रयास कर सकते हैं।

सीयूईटी (आईसीएआर-यूजी) 2024 के माध्यम से उम्मीदवार कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक (ग्रेजुएशन) प्रोग्राम में भाग ले सकेंगे। कृषि विश्वविद्यालयों के 12 स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में उम्मीदवारों को CUET (ICAR-UG) 2024 में प्राप्त रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

सीयूईटी (आईसीएआर-यूजी) 2024 के माध्यम से अभ्यर्थी कृषि, बागवानी, वानिकी, सामुदायिक विज्ञान, खाद्य पोषण और आहार विज्ञान, रेशम उत्पादन, प्राकृतिक खेती, मत्स्य विज्ञान स्नातक में बीएससी (ऑनर्स) व कृषि इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी, फूट टेक्नोलॉजी और जैव प्रौद्योगिकी के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे।

Also readCUET UG 2024: एनटीए ने सीयूईटी यूजी में फैशन स्टडीज और टूरिज्म दो नए विषयों को किया शामिल

शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान 12 विभिन्न बैचलर डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईसीएआर एआईक्यू सीटों की कुल संख्या 5,221 थी। इस वर्ष ऑनलाइन काउंसलिंग के समय विभिन्न कृषि संस्थानों की सीटों की फाइनल संख्या आईसीएआर की आधिकारिक वेबसाइट icar.org.in पर जारी की जाएगी।

देश की टॉप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी:

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ 2023) में कृषि और संबद्ध श्रेणियों में पहला स्थान दिया गया।

संस्थाशहरराज्य
रैंक

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान

नई दिल्ली

दिल्ली

1

आईसीएआर - राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान

करनाल

हरयाणा

2

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना

लुधियाना

पंजाब

3

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

4

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय

कोयंबटूर

तमिलनाडु

5

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर

बरेली

उत्तर प्रदेश

6

केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मत्स्य पालन विश्वविद्यालय

मुंबई

महाराष्ट्र

7

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर

पंतनगर

उत्तराखंड

8

शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कश्मीर, श्रीनगर

श्रीनगर

जम्मू और कश्मीर

9

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

हिसार

हरियाणा

10

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications