CUET UG 2025 Registration: सीयूईटी यूजी पंजीकरण की आखिरी तिथि नजदीक, cuet.nta.nic.in पर 22 मार्च तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | March 20, 2025 | 02:38 PM IST | 2 mins read

एनटीए सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून, 2025 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।

सीयूईटी यूजी करेक्शन विंडो 24 से 26 मार्च तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी यूजी करेक्शन विंडो 24 से 26 मार्च तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से 22 मार्च को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडर ग्रेजुएट 2025 (CUET UG 2025) के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए 24 से 26 मार्च तक सीयूईटी यूजी 2025 करेक्शन विंडो खोली जाएगी। इस दौरान आवेदक अपने फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे। समय सीमा के बाद उम्मीदवार किसी भी स्थिति में सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र में सुधार नहीं कर सकेंगे।

कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। अभ्यर्थी भाषा और सामान्य योग्यता परीक्षा सहित अधिकतम 5 विषयों को चुन सकते हैं। शुल्क की गणना अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

Also readCUET PG Admit Card 2025: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 25 मार्च तक की परीक्षा तिथि के लिए exam.nta.ac.in पर जारी

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 विषयों के लिए 1000 रुपए, ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 900 रुपए तथा SC/ ST/ PwD/ PwBD/ थर्ड जेंडर श्रेणी के कैंडिडेट को 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। भारत से बाहर के उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन फीस 4,500 रुपए है।

एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 मई से 1 जून, 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 37 विषय शामिल होंगे। परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एनटीए की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

CUET UG 2025 Registration Last Date: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से सीयूईटी यूजी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • एनटीए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें और फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें, फॉर्म जांचें और सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications