सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्क्रीन पर उपलब्ध सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | March 16, 2025 | 01:15 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 16 मार्च को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पीजी 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 21 से 25 मार्च तक आयोजित सीयूईटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर सीयूईटी पीजी हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्क्रीन पर उपलब्ध सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नोटिस में कहा कि 25 मार्च के बाद आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।
परीक्षा एजेंसी की ओर से एनटीए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी - पीजी परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप 6 मार्च को ही www.nta.ac.in पर अपलोड कर दी गई है।
Also readCUET PG 2025 Exam: सीयूईटी पीजी परीक्षा आज से शुरू, एनटीए ने जारी की गाइडलाइंस
एनटीए ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि, “सीयूईटी पीजी 2025 प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा।” कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पीजी 2025 परीक्षा 157 विषयों के लिए तीन पालियों में कराई जाएगी। CUET PG 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कुल 4,12,024 आवेदन प्राप्त हुए थे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई या विसंगति के मामले में उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, helpdeskcuetpg@nta.ac.in ईमेल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी पीजी की वेबसाइट पर जाएं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एनटीए सीयूईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: