CUET PG 2025 Exam: सीयूईटी पीजी परीक्षा आज से शुरू, एनटीए ने जारी की एडवाइजरी

CUET PG 2025 परीक्षा 312 परीक्षा केंद्रों पर 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 अप्रैल को समाप्त होगी। परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, 14, 17 और 20 मार्च को परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

CUET PG 2025 परीक्षा प्रत्येक दिन 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
CUET PG 2025 परीक्षा प्रत्येक दिन 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 13, 2025 | 08:30 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2025 परीक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। सीयूईटी पीजी परीक्षा आज यानी 13 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा 1 अप्रैल तक प्रत्येक दिन तीन पालियो में आयोजित की जाएगी। CUET PG 2025 परीक्षा में कुल 4,12,024 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।

एनटीए की तरफ से जारी एडवाइजरी में उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) आयोजित कर रही है। हमें उम्मीद है कि आपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा और अब आप एनटीए की वेबसाइट यानी https://exams.nta.ac.in/CUET-PG से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर बताए गए टेस्ट सेंटर की तारीख, शिफ्ट, कोर्स और स्थान पर CUET PG 2025 परीक्षा में बैठने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

एनटीए की तरफ से कहा गया है कि किसी भी अभ्यर्थी को कोई अनुचित साधन नहीं अपनाना चाहिए या किसी अनुचित परीक्षा गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए, क्योंकि परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में हैं और जैमर से लैस हैं।

CUET PG 2025: शिफ्ट टाइमिंग्स

CUET PG परीक्षा समय 2025 के अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 12:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। NTA ने CUET PG परीक्षा 2025 में पेपर पैटर्न, पेपर की संख्या, शुल्क, परीक्षा अवधि और परीक्षा केंद्रों सहित कई बदलाव किए हैं।

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिप

CUET PG 2025 परीक्षा 312 परीक्षा केंद्रों पर 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 अप्रैल को समाप्त होगी। परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, 14, 17 और 20 मार्च को परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिप 2025 सभी परीक्षा दिवसों के लिए जारी कर दी गई है।

CUET PG 2025: एडमिट कार्ड

CUET PG एडमिट कार्ड 2025 13 से 20 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के लिए उपलब्ध है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

CUET PG 2025:आधारकार्ड वेरिफिकेशन

  • अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर आना होगा, क्योंकि अभ्यर्थियों का सत्यापन आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थी के अंगूठे का कई बार निशान लेकर बायोमेट्रिक्स किया जाएगा।
  • किसी अभ्यर्थी के अंगूठे के निशान मेल नहीं खाते तो आईरिस के माध्यम से बायोमेट्रिक्स किया जाएगा।
  • यदि कोई अभ्यर्थी आधार कार्ड नहीं लाता है तो उसका सत्यापन अन्य माध्यमों से किया जाएगा।

CUET PG 2025: परीक्षा हॉल में लेकर जाने वाली वस्तुएं

  • पारदर्शी पानी की बोतल
  • बॉल पॉइंट पेन
  • सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2025
  • सीयूईटी पीजी 2025 स्व-घोषणा पत्र
  • अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए अतिरिक्त पासपोर्ट आकार का फोटो
  • मूल वैध आईडी प्रमाण जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications