सैनिक स्कूल परीक्षा शहर सूचना पर्ची 2025 डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | March 12, 2025 | 03:46 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 12 मार्च को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 (AISSEE 2025) के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर एआईएसएसईई सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
एआईएसएसईई सिटी इंटीमेशन स्लिप 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आवेदन संख्या, पासवर्ड और स्क्रीन पर प्रदर्शित सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एआईएसएसईई परीक्षा सूचना पर्ची 2025 में कैंडिडेट नाम, परीक्षा शहर, रोल नंबर और प्रवेश परीक्षा का नाम सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल 2025 प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए एआईएसएसईई एडमिट कार्ड 2025 उचित समय पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए सैनिक स्कूल 2025 हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है।
Also readPM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण की लास्ट डेट 31 मार्च तक बढ़ी
सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड दोनों अलग-अलग दस्तावेज हैं। सैनिक स्कूल 2025 ए़डमिट कार्ड के बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जबकि सिटी स्लिप सिर्फ परीक्षा शहर की जानकारी के लिए है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए NTA की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नोटिस में कहा गया कि, यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने में कोई कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 या 011- 69227700 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा, एनटीए को aissee@nta.ac.in पर ई-मेल भेज सकता है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से सैनिक स्कूल सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: