यूजीसी प्रमुख ने कहा, "एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में सीयूईटी-यूजी आयोजित करना एनटीए की ऐतिहासिक उपलब्धि है, और इसके लिए एनटीए बधाई का पात्र है।"
Santosh Kumar | May 15, 2024 | 10:34 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 की पहले दिन की परीक्षा आज यानी 15 मई को सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक छात्र शामिल हुए। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पूरे भारत में कुल 2,157 केंद्रों पर आयोजित की गई। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने उम्मीदवारों के साथ यह जानकारी साझा की।
यूजीसी प्रमुख ने कहा कि कुल 11.4 लाख उम्मीदवार पेन और पेपर मोड में उपस्थित हुए। सीयूईटी यूजी 2024 के पहले दिन, दिल्ली को छोड़कर पूरे भारत में 258 परीक्षा केंद्रों पर 4 स्लॉट में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य परीक्षा आयोजित की गई थी। कुमार ने कहा, "एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में सीयूईटी-यूजी आयोजित करने में एनटीए द्वारा यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, और इसके लिए एनटीए बधाई का पात्र है।"
सीयूईटी यूजी 2024 के पहले दिन की परीक्षा के आंकड़े परीक्षा में शामिल उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं-
पेपर | अभ्यर्थियों की संख्या | केन्द्रों की संख्या |
---|---|---|
रसायन विज्ञान | 6,43,752 | 1,640 |
जीवविज्ञान | 3,63,067 | 1,368 |
अंग्रेज़ी | 8,62,209 | 2,077 |
सामान्य परीक्षण | 7,21,986 | 1,892 |
आयोग प्रमुख ने कहा कि चूंकि छात्रों ने कई परीक्षाएं दीं, इसलिए उम्मीदवारों की संख्या एक ही दिन में 25,91,014 छात्रों को संभालने के बराबर है। यह इस वर्ष की CUET परीक्षा में पेन और पेपर मोड में पंजीकृत छात्रों के लिए कुल निर्धारित स्लॉट का 44.71% है। सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 दिनों की रिकॉर्ड समय अवधि में संपन्न होगी।
वहीं दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा स्थगित करने के बारे में, जगदीश कुमार ने कहा कि एनटीए के नियंत्रण से परे कुछ तार्किक मुद्दों के कारण परीक्षा री-शेड्यूल की गई है। बता दें कि दिल्ली के 258 केंद्रों पर 15 मई को होने वाली परीक्षाएं 29 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। प्रभावित छात्रों को नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।