सीयूईटी पीजी परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए देश के बाहर 24 शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Abhay Pratap Singh | March 8, 2024 | 07:19 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 11 मार्च को होने वाली सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सीयूईटी पीजी एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर अपना जाकर हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। जारी नोटिस के मुताबिक, बचे हुए दिनों में होने वाली परीक्षा के लिए एनटीए बाद में एडमिट कार्ड जारी करेगा।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा 2024 (सीयूईटी पीजी 2024) का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा। सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम देश भर के विभिन्न राज्यों के 324 शहरों और देश के बाहर 24 शहरों में आयोजित होगी। यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में कराया जाएगा।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 कुल 157 सब्जेक्ट के लिए कराई जाएगी। यह परीक्षा तीन पालियों में होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक कराई जाएगी।
Also readCUET PG 2024: सीयूईटी पीजी सिटी इंटिमेशन स्लिप 16 से 20 मार्च के लिए जारी, एडमिट कार्ड 7 मार्च
नोटिस में बताया गया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या होने या किसी प्रकार की सहायता के लिए कैंडिडेट एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा मेल आईडी cuet-pg@nta.ac.in पर मेल के माध्यम से अपनी समस्या एनटीए को अवगत करा सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीयूईटी पीजी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार 26 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।