CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो exams.nta.ac.in/CUET-PG पर ओपन, इन विवरणों को करें संपादित

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।

सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 10, 2025 | 04:25 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यानी 10 फरवरी को सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG के जरिए इसमें सुधार कर सकते हैं। आवेदक केवल एनटीए द्वारा निर्धारित विकल्पों में ही बदलाव कर सकते हैं।

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 में परिवर्तन करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक पोर्टल पर अपना आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। परीक्षा 13 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 12 फरवरी, 2025 तक 3 दिनों के लिए खुली रहेगी। एनटीए ने आगे बताया कि किसी भी परिस्थिति में समय सीमा के बाद विवरण में कोई सुधार नहीं किया जाएगा।

CUET PG 2025: इन विवरणों को करें संपादित

उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा, यदि लागू हो। सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, फोटो और हस्ताक्षर में बदलाव की अनुमति नहीं है। वे केवल अपने नाम या माता-पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, पीडब्ल्यूडी स्थिति, विश्वविद्यालय चयन में कोई त्रुटि ठीक कर सकते हैं।

Also readNEET UG 2025 Registration Live: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन शुरू; 4 मई को एग्जाम, जानें आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न

CUET Correction Window 2025: कैसे करें सुधार?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 में वांछित सुधार कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं।
  • सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
  • उम्मीदवार सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 सुधार करें।
  • डिटेल्स सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

यदि आपके कोई प्रश्न हैं तो आप एनटीए हेल्प डेस्क को 011-4075 9000 पर कॉल या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications