Santosh Kumar | February 10, 2025 | 01:37 PM IST | 2 mins read
यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अभ्यर्थी 15 मार्च 2025 तक bujhansi.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे।
नई दिल्ली: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई) 2025 के लिए पंजीकरण तिथि की घोषणा कर दी है। यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो 15 फरवरी को खुलेगी। इच्छुक उम्मीदवार जो यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होना चाहते हैं, वे बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक सक्रिय होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
यूपी बीएड के 2 वर्षीय कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल यूपी बीएड जेईई परीक्षा आयोजित की जाती है। यूपी बीएड में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा। यदि शुल्क में कोई बदलाव होता है तो इसकी जानकारी यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन के समय जारी होने वाले नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की वेबसाइट पर यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अभ्यर्थी 15 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इंजीनियरिंग उम्मीदवार को 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की परीक्षा पास होनी चाहिए।
यूपी बीएड जेईई परीक्षा राज्य के भीतर बीएड पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करती है। परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है और इसमें दो पेपर होते हैं।
पेपर 1 में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी भाषा से प्रश्न होंगे। पेपर 2 में सामान्य योग्यता और आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषयों से प्रश्न होंगे। विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा।