CUET PG 2024 Toppers List: सीयूईटी पीजी टॉपर्स की सूची जारी, जानें सभी विषयवार टॉपर्स के नाम

CUET PG Result 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आवश्यक लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी।

सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 13, 2024 | 08:58 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एनटीए ने परीक्षा परिणामों के साथ सभी 157 विषयों के लिए विषयवार टॉपर्स के नाम भी जारी किए हैं। बता दें कि CUET PG Exam इस साल 11 से 28 मार्च के बीच आयोजित किया गया था।

CUET PG Result 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आवश्यक लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी। सीयूईटी पीजी 2024 परिणाम एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2024 अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किया गया है।

Background wave

एनटीए ने 12 अप्रैल को ही सीयूईटी पीजी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी थी। परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। सीयूईटी परीक्षा टॉपर्स सूची सभी 157 विषयों के लिए उम्मीदवार इस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं- http://surl.li/sntwn

Also readCUET PG Result 2024 (Out) Live: सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2024 जारी, स्कोर कार्ड@pgcuet.samarth.ac.in, टॉपर्स देखें

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए, CUET PG परीक्षा लगभग 4,62,603 अद्वितीय पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से 7,68,414 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षा में कुल 190 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इसका विवरण नीचे दिया गया है-

  • केन्द्रीय विश्वविद्यालय - 39
  • राज्य सरकार के विश्वविद्यालय - 39
  • सरकारी संस्थाएँ - 15
  • अन्य (निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय) - 97

CUET PG Result 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके CUET PG परिणाम आसानी से देख सकते हैं-

  • CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर, Sign in पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • सीयूईटी पीजी परीक्षा परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्कोर कार्ड में दिए गए अंक, योग्यता स्थिति और विवरण जांचें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications