CUET 2025: सीयूईटी पंजीकरण नोटिफिकेशन पर लेटेस्ट अपडेट, जानें पात्रता, परीक्षा पैटर्न; आवेदन शुल्क, सिलेबस

सीयूईटी 2025 परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) केंद्रीय विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।

सीयूईटी 2025 परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित परीक्षण मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी 2025 परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित परीक्षण मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | October 24, 2024 | 12:06 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानी सीयूईटी 2025 के लिए पंजीकरण नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। CUET 2025 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे।

उम्मीदवारों के लिए CUET 2025 आवेदन सुधार विंडो अप्रैल 2025 में खुलेगी। सीयूईटी परीक्षा मई 2025 में कई दिनों में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी 2025 के लिए एनटीए 29 डोमेन विषय प्रदान करेगा। CUET UG भारत के 300 से अधिक शहरों में 13 माध्यमों में आयोजित किया जाता है।

सीयूईटी 2025 परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) केंद्रीय विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। सीयूईटी परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाती है।

CUET 2025 देश भर के विश्वविद्यालयों के सभी कार्यक्रमों के लिए एक एकल परीक्षा है। सीयूईटी कॉमर्स, विज्ञान, मानविकी और यहां तक कि इंजीनियरिंग में सभी स्नातक कार्यक्रमों को कवर करता है।

CUET 2025: पात्रता मानदंड

  • सीयूईटी 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष उत्तीर्ण/प्रवेशित उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
  • जो उम्मीदवार अभी भी वर्ष 2025 में 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा दे रहे हैं, ऐसे मामले में विश्वविद्यालयों/संस्थानों की शर्तें लागू की जाएंगी।

CUET 2025: आवेदन शुल्क

कैटेगरी

तीन विषयों के लिए शुल्क


प्रत्येक एडिशनल विषय के लिए शुल्क

जनरल यूआर

1000 रूपये

प्रत्येक 400 रूपये

ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस

900 रूपये

प्रत्येक 375 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर

800 रूपये

प्रत्येक 350 रूपये


भारत के बाहर केंद्र

4500 रूपये

प्रत्येक 1800 रूपये

CUET 2025: सीयूईटी परीक्षा 13 भाषाओं में

सीयूईटी 2025 परीक्षा में कुल 63 विषय शामिल होंगे। इसमें 33 भाषाएं, 29 डोमेन-विशिष्ट, और 1 सामान्य परीक्षा होगी। सीयूईटी परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उड़िया, मलयालम, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी।

CUET 2025: प्रश्नों की संख्या

सीयूईटी 2025 में सभी परीक्षा पत्रों के लिए 50 में से 40 प्रश्न और सामान्य परीक्षा के लिए 60 में से 50 प्रश्न (10 प्रश्नों का विकल्प) होंगे। गणित/अप्लाईड मैथमैटिक्स, रसायन विज्ञान, लेखाशास्त्र, भौतिकी, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान अभ्यास और सामान्य परीक्षाओं को छोड़कर सभी परीक्षा पत्रों की अवधि 45 मिनट होगी, बाकी 60 मिनट होगी।

CUET 2025: तीन पालियों में होगी परीक्षा

सीयूईटी 2025 परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित परीक्षण मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा मई 2025 के महीने में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे 10.30 बजे, दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

CUET 2025: छात्र 10 विषयों का कर सकेंगे चयन

सीयूईटी 2025 पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। छात्र परीक्षा के लिए अधिकतम 10 विषयों का चयन कर सकते हैं। परीक्षा प्रति दिन तीन शिफ्ट आयोजित की जाएगी। परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे, सेक्शन 1 ए और 1 बी (भाषाएं), सेक्शन 2 (डोमेन) और सेक्शन 3 (सामान्य परीक्षा)। छात्र तीनों खंडों से अधिकतम 6 विषय चुन सकते हैं

Also read CTET December 2024: सीटेट दिसंबर आवेदन फॉर्म में 25 अक्टूबर तक करें सुधार, परीक्षा 14 दिसंबर को

CUET 2025: इन राज्यों में परीक्षा सेंटर

अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, नई दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानी सीयूईटी 2025 परीक्षा भारत और भारत के बाहर विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। पिछले वर्ष की जानकारी के अनुसार, इसका आयोजन भारत के 285 शहरों में किया जाएगा। परीक्षा भारत के बाहर स्थित 23 शहरों में आयोजित की जाएगी।

सीयूईटी में 500 विश्वविद्यालयों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में भाग लिया और 2025 में यह संख्या 500 से ज्यादा तक जाने की संभावना है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications