सीबीएसई सीटेट परीक्षा 20 विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने जारी नोटिस में कहा कि अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे।
Santosh Kumar | April 3, 2024 | 07:54 AM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 जुलाई सत्र परीक्षा के लिए पंजीकरण तिथि 5 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल थी।
सीटेट 2024 के लिए सामान्य ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, दोनों पेपर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 500 रुपये, जबकि दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढाई घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटेट का 19वां संस्करण जुलाई महीने में आयोजित किया जाएगा। CTET July 2024 परीक्षा देश भर के 130 शहरों में 20 भाषाओं के लिए आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने जारी नोटिस में कहा कि अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे।
बता दें कि CTET Exam साल में दो बार आयोजित किया जाता है। CTET July 2024 दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा। पेपर-1 कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए है और पेपर-2 कक्षा 6 से 8 तक के लिए है।
Also readCTET Result 2024: सीबीएसई सीटेट जनवरी परिणाम ctet.nic.in पर घोषित, डायरेक्ट लिंक से देखें स्कोरकार्ड
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं-