CTET 2026 Registration: सीटेट रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि कल, ctet.nic.in पर करें आवेदन; परीक्षा तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | December 17, 2025 | 03:29 PM IST | 2 mins read

सीटेट 2026 परीक्षा पेपर-1 (कक्षा 1 से 5) और पेपर-2 (कक्षा 6 से 8) के लिए 8 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।

सीटेट 2026 पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 दिसंबर, 2025 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीटेट 2026 पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 दिसंबर, 2025 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2026 (CTET 2026) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल बंद कर दी जाएगी। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आखिरी तिथि 18 दिसंबर, 2025 तक सीबीएसई सीटेट 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीटेट 2026 परीक्षा पेपर-1 (कक्षा 1 से 5) और पेपर-2 (कक्षा 6 से 8) के लिए आयोजित की जाएगी। सामान्य/ ओबीसी को एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों के लिए 1200 रुपये तथा एससी/ एसटी/ दिव्यांग को पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 500 रुपये व दोनों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

पात्रता मानदंड के अनुसार, पेपर-1 के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो और डीएलएड, बीएलएड या विशेष शिक्षा में डिप्लोमा होना आवश्यक है। पेपर-2 के लिए स्नातक के साथ डीएलएड या बीएड या कम से कम 50% अंकों में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो और चार वर्षीय बीएलएड या BA/BSc.Ed किया हो।

Also readGUJCET Registration 2026: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन gujcet.gseb.org पर शुरू, पात्रता मानदंड जानें

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “CTET परीक्षा के 21वें संस्करण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू है और आवेदन की अंतिम तिथि 18.12.2025 (रात 11:50 बजे) है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करें।”

सीटेट 2026 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, सीबीएसई सीटेट 2026 परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। पेपर 2 का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक है और पेपर 1 का समय दोपहर 2:30 बजे से शामल 5:00 बजे है। अधिक जानकारी के लिए सीटेट 2026 नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

CTET Application Form 2026: आवेदन कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भर सकते हैं:

  • सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • "ऑनलाइन अप्लाई करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • स्कैन फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें तथा शुल्क जमा करें।
  • सबमिट करें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications