Abhay Pratap Singh | December 16, 2025 | 09:37 AM IST | 2 mins read
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2026 का आयोजन इंजीनियरिंग और फार्मेसी के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2026 (GUJCET 2026) के लिए 16 दिसंबर, 2025 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर गुजरात सीईटी 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जीयूजेसीईटी 2026 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2026 पंजीकरण के लिए 350 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2026 का आयोजन इंजीनियरिंग और फार्मेसी के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
उम्मीदवारों को गुजरात सीईटी 2026 के लिए आवेदन से पहले शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए:
बोर्ड ने कहा, “देश भर में किसी भी एसबीआई शाखा में एसबीआईईपे (SBI ब्रांच पेमेंट) विकल्प का उपयोग करके भी शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। एसबीआई शाखा में भुगतान करने के लिए gujcet.gseb.org पर लॉगिन करें और भुगतान विकल्प में एसबीआईईपे चुनें। एसबीआई शाखा भुगतान विकल्प का चयन करें और भुगतान पर्ची का प्रिंट लें।”
गुजरात सीईटी 2026 एग्जाम 29 मार्च को आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। पेपर में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर में भौतिक, केमिस्ट्री और गणित/ बायोलॉजी सेक्शन से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए जीएसएचएसईबी की वेबसाइट पर विजिट करें।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके गुजरात सीईटी 2026 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: