Abhay Pratap Singh | October 6, 2024 | 12:28 PM IST | 2 mins read
इस साल CSIR UGC NET परीक्षा के लिए 2,25,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,63,529 परीक्षा में शामिल हुए।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 (CSIR UGC NET 2024) जुलाई का कट-ऑफ 15 अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर CSIR UGC NET July 2024 कट-ऑफ की जांच कर सकेंगे।
सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 का आयोजन 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को किया गया। इस साल CSIR UGC NET परीक्षा के लिए 2,25,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,63,529 अभ्यर्थी सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे।
सीएसआईआर ने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 कट-ऑफ 15 अक्टूबर 2024 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।” पहले यह परीक्षा 25 से 27 जून तक आयोजित होनी थी, लेकिन 21 जून को NTA ने अपरिहार्य कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया था।
संयुक्त CSIR-UGC NET परीक्षा हर साल भारतीय नागरिकों के लिए विभिन्न शैक्षणिक और शोध अवसरों के लिए पात्रता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्रता व पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
इससे पहले, सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 परिणाम की घोषणा की जा चुकी है। कैंडिडेट को सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई सत्र रिजल्ट डाउनलोड करने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:
सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए बीएसईबी एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, माता का नाम और पिता का नाम जैसे विवरण शामिल होंगे।
Abhay Pratap Singh