CSIR UGC NET December 2024 Exam: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम डे गाइडलाइंस जानें

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति , सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को डाक से नहीं भेजा जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को डाक से नहीं भेजा जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 27, 2025 | 08:58 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से संयुक्त वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा कल यानी 28 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा पहले दिन तीन घंटे के दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

CSIR UGC NET December 2024: एडमिट कार्ड

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा (विषय-वार) के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति , सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है।

CSIR UGC NET December 2024: एग्जाम डे गाइडलाइंस

  • सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
  • बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा हॉल में धूम्रपान, गुटखा चबाना, थूकना आदि सख्त मना है।
  • परीक्षा हॉल के अंदर पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड नियम, लॉग टेबल और कैलकुलेटर लेकर जाने की मनाही होगी।
  • उम्मीदवार परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्ऱॉनिक गैजेट जैसे- इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, प्रिंटेड या लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, ब्लू-टूथ डिवाइस, पेजर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर नहीं जा सकते हैं।
  • परीक्षा हॉल के अंदर ज्योमेट्री / पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज / स्टेशनरी, खाने का सामान / नाश्ता और चाय / कॉफी / कोल्ड ड्रिंक / पानी (ढीला या पैक), किसी भी धातु की वस्तु को परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।

CSIR UGC NET December 2024: परीक्षा शेड्यूल

परीक्षा तिथि

विषय का नाम

शिफ्ट 1

शिफ्ट 2

28 फरवरी 2025

मैथमैटिकल साइंसेस

पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागरीय और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान

केमिकल साइंसेस

सुबह 9 से 12 बजे तक






दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

1 मार्च 2025

लाइफ साइंसेस


लाइफ साइंसेस

सुबह 9 से 12 बजे तक



दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

2 मार्च 2025

फिजिकल साइंसेस

सुबह 9 से 12 बजे तक


Also read JEE Main 2025: एनआईटी उत्तराखंड के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

CSIR UGC NET December 2024: हेल्पलाइन डेस्क

यदि किसी उम्मीदवार को संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर, 2024 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है, तो वह एनटीए हेल्पडेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या csirnet@nta.ac.in पर एक ई-मेल भेज सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in और https://csirnet.nta.ac.in के संपर्क में रहें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications