CSIR-UGC NET Admit Card 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड csirnet.nta.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एक मूल फोटो आईडी प्रमाण के साथ सीएसआईआर नेट 2024 एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | July 22, 2024 | 10:11 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करन के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एक मूल फोटो आईडी प्रमाण के साथ सीएसआईआर नेट 2024 एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

CSIR-UGC NET Admit Card 2024: परीक्षा तिथि

एनटीए की तरफ से 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को ऑनलाइन मोड में सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा आयोजित की जाएगी।

CSIR-UGC NET Admit Card 2024: दो भाषाओं में होगा पेपर

सीएसआईआर यूजीस नेट 2024 का पेपर हिंदी और अंग्रेजी में होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में दिए गए विकल्प के अनुसार माध्यम में पेपर देना होगा है। अनुवाद के कारण हिंदी और अंग्रेजी संस्करण के बीच किसी भी अस्पष्टता के मामले में, अंग्रेजी संस्करण को अंतिम माना जाएगा।

CSIR-UGC NET Admit Card 2024: डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • अब 'सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें।
  • सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट ले लें।

परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाली वस्तुएं

  • व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल,
  • व्यक्तिगत हैंड सैनिटाइज़र (50 मिली)
  • एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन
  • स्व-घोषणा (अंडरटेकिंग) के साथ सीएसआईआर नेट प्रवेश पत्र एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किया गया
  • अतिरिक्त पासपोर्ट आकार का फोटो
  • मूल वैध आईडी प्रमाण
  • किसी भी अभ्यर्थी को अपना मास्क पहनकर केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। फेस मास्क केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Also read IBPS Clerk Recruitment 2024: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती पंजीकरण की आखिरी डेट आगे बढ़ी, 28 जुलाई तक आवेदन का मौका

CSIR-UGC NET Admit Card 2024: परीक्षा पैटर्न-मार्किंग स्कीम

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पांच सेक्शन रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान के होंगे। प्रत्येक सेक्शन में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे।

प्रत्येक अनुभाग के लिए 200 अंक दिए जाएंगे। परीक्षा की भाषा हिंदी और अंग्रेजी में होगी, जिसके लिए 180 मिनट मिलेंगे। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की मार्किंग स्कीम के मुताबिक प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications