सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा सिटी स्लिप csirnet.nta.ac.in पर जारी

Alok Mishra | December 20, 2023 | 09:58 AM IST | 1 min read

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर, 2023 को आयोजित होने वाली है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2023 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। (तस्वीर प्रतीकात्मक/Pexels)
सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2023 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। (तस्वीर प्रतीकात्मक/Pexels)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संयुक्त परिषद और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआईआर यूजीसी नेट) 2023 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट सिटी स्लिप 2023 आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in डाउनलोड कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट सिटी स्लिप 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। यह पर्ची परीक्षा स्थल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती है, जिससे उम्मीदवार प्रभावी ढंग से अपनी यात्रा और आवास की योजना बना सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, एनटीए 26, 27 और 28 दिसंबर, 2023 को सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 आयोजित करेगा। सीआईएसआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2023 जल्द ही आधिकारिक पोर्टल पर जारी होने की उम्मीद है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट का उद्देश्य जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों का चयन करना और लेक्चरशिप के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का आकलन करना है। परीक्षा में पांच पेपर शामिल होंगे- जीवन विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा।

परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरी करने के लिए छात्रों के पास तीन घंटे का समय होगा।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप 2023 : कैसे डाउनलोड करें

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।

  • होमपेज पर दिखाई देने वाले 'सीएसआईआर नेट परीक्षा सिटी स्लिप 2023' लिंक पर क्लिक करें।

  • अपना सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करें।

  • सीएसआईआर यूजीसी नेट सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

  • आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications