जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे तथा सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।
Santosh Kumar | August 20, 2024 | 06:36 PM IST
नई दिल्ली: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) ने सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमेरी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी है। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाकर सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमेरी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे तथा सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। दस्तावेज अपलोड करने तथा अतिरिक्त सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान 20 से 22 अगस्त तक किया जा सकेगा। प्रश्नों के उत्तर देने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।
सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमेरी राउंड सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बोर्ड उपलब्ध सीटों के लिए जेईई मेन 2024 की सामान्य रैंक सूची के आधार पर मेरिट के अनुसार सीटें आवंटित करता है।
सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों के लिए 24 से 27 अगस्त तक फिजिकल रिपोर्टिंग की जाएगी। सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड के माध्यम से अपनी सीट पक्की करने वाले सभी उम्मीदवारों द्वारा आवंटित संस्थानों में फिजिकल रिपोर्टिंग के दौरान दिव्यांग उम्मीदवारों का फिजिकल सत्यापन अनिवार्य है।
उम्मीदवार को सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड पोर्टल पर निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे-
Also readCSAB Counselling 2024: सीएसएबी स्पेशल राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, csab.nic.in पर करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीएसएबी सुपरन्यूमरेरी राउंड सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकते हैं-