CSAB Supernumerary 2024: सीएसएबी सुपरन्यूमरेरी राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, दस्तावेज सत्यापन 22 अगस्त तक

जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे तथा सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।

सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों के लिए 24 से 27 अगस्त तक फिजिकल रिपोर्टिंग की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों के लिए 24 से 27 अगस्त तक फिजिकल रिपोर्टिंग की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | August 20, 2024 | 06:36 PM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) ने सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमेरी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी है। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाकर सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमेरी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे तथा सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। दस्तावेज अपलोड करने तथा अतिरिक्त सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान 20 से 22 अगस्त तक किया जा सकेगा। प्रश्नों के उत्तर देने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमेरी राउंड सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बोर्ड उपलब्ध सीटों के लिए जेईई मेन 2024 की सामान्य रैंक सूची के आधार पर मेरिट के अनुसार सीटें आवंटित करता है।

सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों के लिए 24 से 27 अगस्त तक फिजिकल रिपोर्टिंग की जाएगी। सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड के माध्यम से अपनी सीट पक्की करने वाले सभी उम्मीदवारों द्वारा आवंटित संस्थानों में फिजिकल रिपोर्टिंग के दौरान दिव्यांग उम्मीदवारों का फिजिकल सत्यापन अनिवार्य है।

CSAB Supernumerary Seat Allotment: आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवार को सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड पोर्टल पर निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे-

  • कक्षा 10 का प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांग उम्मीदवारों के लिए यूडीआईडी कार्ड या पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र
  • पात्रता प्रमाण पत्र की स्थिति
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र

Also readCSAB Counselling 2024: सीएसएबी स्पेशल राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, csab.nic.in पर करें चेक

CSAB Supernumerary 2024: सीट आवंटन ऐसे करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीएसएबी सुपरन्यूमरेरी राउंड सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी सीट आवंटन लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • सीट आवंटन परिणाम की जाँच करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications