सीएसएबी स्पेशल राउंड 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन 2024 आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करना आवश्यक है।
Santosh Kumar | August 5, 2024 | 06:30 PM IST
नई दिल्ली: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) ने सीएसएबी स्पेशल राउंड काउंसलिंग 2024 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने सीएसएबी स्पेशल राउंड काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in के माध्यम से सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं। सीएसएबी ने विशेष राउंड के लिए पंजीकरण विंडो 3 अगस्त को बंद कर दी थी।
सीएसएबी स्पेशल राउंड 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना जेईई मेन 2024 आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा। सीएसएबी स्पेशल राउंड 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 7 अगस्त तक कॉलेज प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।
बता दें कि जेईई मेन 2024 के माध्यम से इंजीनियरिंग, वास्तुकला और फार्मेसी कार्यक्रमों में पूर्वोत्तर और केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए सीएसएबी एनईयूटी 2024 काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। सीएसएबी 2024 स्पेशल राउंड 1 के लिए सीट वापसी का विकल्प 8 अगस्त तक उपलब्ध है।
उम्मीदवारों को आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करते समय अनंतिम आवंटन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ लॉक किए गए विकल्पों की हार्ड कॉपी, उम्मीदवार का अंडरटेकिंग, जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड, जेईई मेन 2024 स्कोरकार्ड, सरकारी द्वारा अनुमोदित फोटो आईडी प्रमाण, जन्म तिथि का प्रमाण, योग्यता परीक्षा के प्रमाण पत्र और मार्कशीट की जरूरत होगी।
इसके अलावा, उम्मीदवार को श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), स्थायी निवासी प्रमाण पत्र (पीआरसी) / अधिवास (यदि लागू हो), अंतिम योग्यता परीक्षा के मामले में परीक्षा केंद्र का प्रमाण, एनआईओएस से प्रमाण पत्र, सीएसएबी-2024 के पक्ष में ऑनलाइन भुगतान की शुल्क रसीद, एक पासपोर्ट आकार की फोटो (जेईई मेन 2024 आवेदन पत्र में अपलोड की गई तस्वीर के समान) की आवश्यकता होगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीएसएबी 2024 स्पेशल राउंड सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकते हैं-