CMAT 2024 Exam: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 आज; परीक्षा पैटर्न, समय और ड्रेस कोड जानें

सीएमएटी 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शिफ्ट तीन घंटे यानी 180 मिनट की अवधि के लिए होगी।

सीमैट एग्जाम 15 मई 2024 को सुबह 9 बजे से आयोजित होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीमैट एग्जाम 15 मई 2024 को सुबह 9 बजे से आयोजित होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 15, 2024 | 08:56 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज यानी 15 मई को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 (सीमैट 2024) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सीमैट परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर सीमैट हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

सीमैट 2024 एंट्रेंस एग्जाम दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सीमैट एग्जाम पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। जबकि दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। सीमैट 2024 एग्जाम में प्रत्येक पाली 3 घंटे यानी 180 मिनट की अवधि के लिए होगी।

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readCUET UG Exam 2024 Live: सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 आज से शुरू, शेड्यूल, गाइडलाइंस, ड्रेस कोड, सेंटर्स जानें

CMAT Exam 2024: ड्रेस कोड

सीमैट 2024 परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित बिंदुओं की जांच कर लेनी चाहिए:

  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सीमैट 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक सरकारी पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड लाना होगा।
  • किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 40 मिनट पहले CMAT 2024 परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, गैजेट व अन्य डिवाइस और व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • धार्मिक पोशाक पहनकर परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र पर जांच के लिए करीब 1 घंटे पहले पहुंचना चाहिए।
  • दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी के तहत छूट का दावा करने वाले उम्मीदवारों को सीमैट परीक्षा केंद्र पर पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र लाना होगा।

Common Management Admission Test 2024: परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना

CMAT 2024 परीक्षा में पांच खंड होंगे, जिनमें कुल 100 प्रश्न होंगे। सीमैट प्रश्नपत्र 2024 हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय मिलेगा। अंकन योजना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। अधिक जानकारी नीचे सारणी में दी गई है:

सेक्शन

प्रश्नों की संख्या

क्वांटिटेटिव टेक्निक्स एंड डाटा इंटरप्रिटेशन

20

लॉजिकल रिजनिंग

20

लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन

20

जनरल अवेयरनेस

20

इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप

20

कुल प्रश्न

100

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications