कॉमेडके यूजीईटी परिणाम 2024 की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
Santosh Kumar | May 24, 2024 | 03:04 PM IST
नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (कॉमेडके) द्वारा अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (यूजीईटी) 2024 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार कॉमेडके की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org के माध्यम से परिणाम की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में अर्हता प्राप्त उम्मीदवार कॉमेडके काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे।
COMEDK Result 2024 की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। कॉमेडके ने 21 मई को यूजीईटी परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी। कॉमेडके यूजीईटी फाइनल आंसर की कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
कॉमेडके यूजीईटी काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया आज (24 मई) शाम 4 बजे से शुरू होगी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके बाद जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार अपनी पसंदीदा पसंद और कॉलेज चुनना होगा।
प्राधिकरण COMEDK UGET 2024 काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित करेगा। कॉमेडके यूजीईटी की काउंसलिंग में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन और आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना जैसे विभिन्न चरण शामिल हैं। बता दें कि कॉमेडके यूजीईटी 2024 परीक्षा 12 मई को 3 शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके COMEDK UGET परिणाम 2024 जारी होने के बाद डाउनलोड और जांच सकते हैं-