COMEDK 2024 सीट आवंटन रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। उम्मीदवारों को 29 जुलाई दोपहर 2 बजे तक निर्णय लेकर शुल्क का भुगतान करना होगा।
Saurabh Pandey | July 26, 2024 | 02:54 PM IST
नई दिल्ली : कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) ने कॉमेडके राउंड 2 काउंसलिंग के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर दिया है। केकेआर श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार अपने आवंटित कॉलेजों को आधिकारिक वेबसाइट Comedk.org पर ऑनलाइन देख सकेंगे।
COMEDK 2024 सीट आवंटन रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। उम्मीदवारों को 29 जुलाई दोपहर 2 बजे तक निर्णय लेकर शुल्क का भुगतान करना होगा।
COMEDK 2024 काउंसलिंग में आवंटित सीटों को स्वीकार करने वाले उम्मीदवारों को 26 से 30 जुलाई के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना आवश्यक है। उम्मीदवारों को अपने आवंटन पत्र और शुल्क रसीद की एक प्रति कॉलेज में ले जानी होगी। इसके अलावा, जो उम्मीदवार राउंड 2 चरण 1 के लिए अपनी सीटें रद्द करना चाहते हैं, वे 30 जुलाई शाम 4 बजे तक ऐसा कर सकते हैं। सीटें स्वीकार और फ्रीज करने वाले उम्मीदवारों को शेड्यूल में उल्लिखित तिथि, समय के अनुसार कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
बता दें कि COMEDK UGET 2024 12 मई को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 1.2 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। यह मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक सामान्य प्रवेश परीक्षा है।