COMEDK UGET 2024: कॉमेडके यूजीईटी आंसर की comedk.org पर जारी, 16 मई तक दर्ज कराएं आपत्ति

कॉमेडके यूजीईटी उत्तर कुंजी 2024 के खिलाफ कैंडिडेट 14 मई से 16 मई 2024 तक चुनौती दर्ज करा सकते हैं।

कॉमेडके यूजीईटी आंसर की 2024 आज यानी 14 मई को जारी की गई है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
कॉमेडके यूजीईटी आंसर की 2024 आज यानी 14 मई को जारी की गई है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | May 14, 2024 | 02:01 PM IST

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) ने कॉमेडके अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 की उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाकर COMEDK UGET 2024 प्रीलिम्स आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

कॉमेडके अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। कॉमेडके यूजीईटी 2024 उत्तर कुंजी के खिलाफ प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है।

कॉमेडके यूजीईटी प्रीलिम्स आंसर की 2024 के विरुद्ध उम्मीदवार आज यानी 14 मई से आपत्तियां उठा सकते हैं। कॉमेडके यूजीईटी आपत्ति विंडो 16 मई 2024 को बंद कर दी जाएगी। यूजीईटी 2024 प्रवेश परीक्षा 12 मई को तीन पालियों में अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की गई थी। कॉमेडके यूजीईटी पेपर 2024 में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए थे।

Also readHPCET Answer Key 2024: एचपीसीईटी आंसर की himtu.ac.in पर जारी, 16 मई तक दर्ज करें आपत्ति

COMEDK UGET 2024 अंतिम उत्तर कुंजी 21 मई दोपहर 12 बजे जारी की जाएगी। कॉमेडके यूजीईटी 2024 स्कोरकार्ड 24 मई को घोषित किया जाएगा। COMEDK UGET 2024 काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। COMEDK UGET काउंसलिंग शेड्यूल 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द अपलोड किया जाएगा।

COMEDK UGET Answer Key 2024: आपत्ति कैसे उठाएं?

COMEDK प्रोविजनल आंसर की 2024 के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं।
  • COMEDK प्रीलिम्स आंसर की 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • COMEDK उत्तर कुंजी पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • उम्मीदवार चुनौती दर्ज कराने के लिए उत्तर का चयन करें।
  • इसके बाद, प्रश्न-उत्तर से संबंधित दस्तावेज संलग्न करें।
  • आपत्ति विंडो पेज को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

COMEDK UGET Answer Key 2024: स्कोर की गणना कैसे करें?

उम्मीदवार COMEDK उत्तर कुंजी 2024 का उपयोग करके अपने संभावित अंकों की गणना के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  1. COMEDK UGET 2024 उत्तर कुंजी के साथ रिस्पॉन्स शीट से अपने उत्तरों का मिलान करें।
  2. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक जोड़ें।
  3. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कोई अंक न काटें।
  4. कुल अंक आपका संभावित स्कोर माना जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications