COMEDK UGET 2024: कॉमेडके यूजीईटी आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ी; अभ्यर्थियों ने की थी मांग

कॉमेडके यूजीईटी परीक्षा में बैठने के लिए, उम्मीदवार को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द्वितीय पीयूसी, 10+2 उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

कॉमेडके यूजीईटी आवेदन तिथि को दो दिन के लिए बढाया गया (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कॉमेडके यूजीईटी आवेदन तिथि को दो दिन के लिए बढाया गया (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 8, 2024 | 03:47 PM IST

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (कॉमेडके) द्वारा आयोजित अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (यूजीईटी) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। कॉमेडके ने त्योहार और उम्मीदवारों की मांग के कारण आवेदकों को दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल को शाम 4.30 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट comedk.org के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। कॉमेडके यूजीईटी आवेदन सुधार विंडो 12 से 16 अप्रैल तक खुलेगी।

कॉमेडके यूजीईटी में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,800 रुपये है। यदि उम्मीदवार कॉमेडके यूजीईटी के दोनों प्रोग्राम में भाग लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें 2,950 रुपये का भुगतान करना होगा।

COMEDK UGET Exam 2024 12 मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 6 मई को उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगे।

COMEDK UGET 2024: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द्वितीय पीयूसी, 10+2 उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही योग्यता परीक्षा में उम्मीदवार के पास गणित, रसायन विज्ञान और भौतिकी होना अनिवार्य है।

इसके अलावा इन विषयों में न्यूनतम 45% अंक और एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% अंक उत्तीर्ण होने चाहिए। बता दें कि डिप्लोमा धारक परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं।

परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, विशिष्ट आईडी प्रमाण और एसएसएलसी मार्कशीट जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Also readNHPC Recruitment 2024: एनएचपीसी ट्रेनी इंजीनियर समेत 280 पदों के लिए जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि जानें

COMEDK UGET 2024 Registration: आवेदन प्रक्रिया

कॉमेडके यूजीईटी 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिये गए चरणों की मदद ले सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट Comedk.org पर जाएं।
  • शीर्ष पर, Login/Register विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नीचे, 'Click here to Register' पर क्लिक करें।
  • यहां जरूरी विवरण डालकर पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल से आईडी लॉगिन कर लें।
  • आवेदन पत्र भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और इसे अपने रिकॉर्ड के लिए प्रिंट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications