कॉमेडके यूजीईटी परीक्षा में बैठने के लिए, उम्मीदवार को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द्वितीय पीयूसी, 10+2 उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
Santosh Kumar | April 8, 2024 | 03:47 PM IST
नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (कॉमेडके) द्वारा आयोजित अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (यूजीईटी) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। कॉमेडके ने त्योहार और उम्मीदवारों की मांग के कारण आवेदकों को दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल को शाम 4.30 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट comedk.org के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। कॉमेडके यूजीईटी आवेदन सुधार विंडो 12 से 16 अप्रैल तक खुलेगी।
कॉमेडके यूजीईटी में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,800 रुपये है। यदि उम्मीदवार कॉमेडके यूजीईटी के दोनों प्रोग्राम में भाग लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें 2,950 रुपये का भुगतान करना होगा।
COMEDK UGET Exam 2024 12 मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 6 मई को उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगे।
उम्मीदवार को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द्वितीय पीयूसी, 10+2 उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही योग्यता परीक्षा में उम्मीदवार के पास गणित, रसायन विज्ञान और भौतिकी होना अनिवार्य है।
इसके अलावा इन विषयों में न्यूनतम 45% अंक और एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% अंक उत्तीर्ण होने चाहिए। बता दें कि डिप्लोमा धारक परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं।
परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, विशिष्ट आईडी प्रमाण और एसएसएलसी मार्कशीट जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
कॉमेडके यूजीईटी 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिये गए चरणों की मदद ले सकते हैं।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म डीओई की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 17 अप्रैल शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। छात्रों के लिए प्रवेश और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।।
Santosh Kumar