CIL Recruitment 2024: कोल इंडिया लिमिटेड मेडिकल एग्जिक्यूटिव के पदों पर करेगा भर्ती, नहीं देना होगा कोई शुल्क

Abhay Pratap Singh | March 15, 2024 | 03:40 PM IST | 2 mins read

कोल इंडिया लिमिटेड में मेडिकल एग्जिक्यूटिव के कुल 34 पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

सीआईएल मेडिकल एग्जिक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1.80 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
सीआईएल मेडिकल एग्जिक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1.80 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

नई दिल्ली: कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा मेडिकल एग्जिक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। कैंडिडेट सीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र को नीचे दिए गए पते पर भी भेजना होगा।

सीआईएल मेडिकल एग्जिक्यूटिव भर्ती 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कोल इंडिया लिमिटेड मेडिकल एग्जिक्यूटिव के कुल 34 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए सीआईएल एमई रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है।

कोल इंडिया लिमिटेड में आवेदन के लिए उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस, पीजी डिग्री (डीएनबी) और बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

CIL Recruitment 2024: आयु सीमा

  1. सामान्य सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई4 ग्रेड) के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 42 वर्ष हो।
  2. सीनियर मेडिकल ऑफिसर (सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल)/ मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई3 ग्रेड) के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।
  3. इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Also readNHPC Recruitment 2024: एनएचपीसी में ट्रेनी ऑफिसर सहित 280 पदों पर निकली भर्ती, गेट-2023 स्कोर से होगा चयन

CIL Recruitment 2024: वेतन

सीआईएल में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन दिया जाएगा:

  1. सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट एंड मेडिकल स्पेशलिस्ट: 70,000 से 2 लाख/ 60,000 से 1.80 लाख
  2. सीनियर मेडिकल ऑफिसर (GDMO): 60,000 से 1.80 लाख
  3. सीनियर मेडिकल ऑफिसर (Dentist): 60,000 से 1.80 लाख

सीआईएल मेडिकल एग्जिक्यूटिव भर्ती: आवश्यक दस्तावेज

साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी, फोटोकॉपी और भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले जाना होगा। जांच में आवेदन पूरा नहीं होने या मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं होने या किसी दस्तावेज में गड़बड़ी मिलने पर उम्मीदवार को व्यक्तिगत साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा।

CIL Jobs 2024: आवेदन करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.eastercoal.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाएं और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
  • उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट के माध्यम से “जीएम/एचओडी (एग्जिक्यूटिव Establishment डिपार्टमेंट), सैंक्टोरिया, दिशेरगढ़, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल-713333” पते पर भेजें।
  • अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications