कोल इंडिया लिमिटेड में मेडिकल एग्जिक्यूटिव के कुल 34 पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | March 15, 2024 | 03:40 PM IST
नई दिल्ली: कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा मेडिकल एग्जिक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। कैंडिडेट सीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र को नीचे दिए गए पते पर भी भेजना होगा।
सीआईएल मेडिकल एग्जिक्यूटिव भर्ती 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कोल इंडिया लिमिटेड मेडिकल एग्जिक्यूटिव के कुल 34 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए सीआईएल एमई रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है।
कोल इंडिया लिमिटेड में आवेदन के लिए उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस, पीजी डिग्री (डीएनबी) और बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
सीआईएल में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन दिया जाएगा:
साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी, फोटोकॉपी और भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले जाना होगा। जांच में आवेदन पूरा नहीं होने या मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं होने या किसी दस्तावेज में गड़बड़ी मिलने पर उम्मीदवार को व्यक्तिगत साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं: