एनएचपीसी में ट्रेनी ऑफिसर और ट्रेनी इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Abhay Pratap Singh | March 14, 2024 | 03:40 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी) में ट्रेनी ऑफिसर और ट्रेनी इंजीनियर के 280 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनएचपीसी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च तय की गई है। सामान्य, ओबीसी (एनसीएल) एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवार निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
एनएचपीसी में ट्रेनी ऑफिसर और ट्रेनी इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 26 मार्च 2024 से की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास गेट 2023 स्कोर कार्ड के साथ पद के अनुसार संबंधित स्ट्रीम में पीजी/ बीई/ बीटेक/ इंजीनियरिंग डिग्री/ एमएससी/ एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।
एनएचपीसी ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर पद पर आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू कर दी गई है, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं: