Trusted Source Image

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024: बिहार में स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख से अधिक वेतन

Abhay Pratap Singh | March 15, 2024 | 02:44 PM IST | 2 mins read

बिहार विधानसभा सचिवालय में इस भर्ती अभियान के तहत कुल 26 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

बिहार विधानसभा सचिवालय भर्ती 2024 के लिए अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 आवेदन शुल्क देना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार विधानसभा सचिवालय भर्ती 2024 के लिए अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 आवेदन शुल्क देना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा सचिवालय में स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए बिहार विधान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट blcsrecruitment.com के माध्यम से उम्मीदवारों के लिए 12 मार्च से आवेदन शुरू कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 26 रिक्तियों में से असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के 19 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 5 पद और स्टेनोग्राफर के 2 पद भरे जाएंगे।

आवेदन शुल्क-

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी और बिहार राज्य की महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस जमा करना होगा।

आयु सीमा-

  1. असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए न्यूनतम आयु 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए।
  3. स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन के लिए कम से कम आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Also readBPSC TRE 3.0 Exam 2024 live: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 शुरू, आंसर की, प्रश्न पत्र, दिशानिर्देश जानें

शैक्षिक योग्यता-

  1. स्टेनोग्राफर: कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन (स्नातक) की डिग्री हो। साथ ही हिंदी शॉर्टहैंड की स्पीड 150 शब्द प्रति मिनट और हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट आनी चाहिए।
  2. डेटा एंट्री ऑपरेटर: किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 12वीं पास हो। इसके अलावा कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 8 हजार की डिप्रेशन अनिवार्य है।
  3. असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर: ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट हो।

बिहार विधानसभा सचिवालय भर्ती 2024: आवेदन करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर लें।

चयन प्रक्रिया और वेतन-

बिहार विधानसभा सचिवालय में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर पद पर चयनित कैंडिडेट को 44,900 से 142,400 रुपये, डेटा एंट्री ऑपरेटर को 25,500 से 81,100 रुपये और स्टेनोग्राफर को 25,500 से 81,100 रुपये वेतन दिया जाएगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications