CMAT Registration 2026: सीमैट पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 नवंबर तक बढ़ी, संशोधित शेड्यूल और पात्रता जानें

Abhay Pratap Singh | November 20, 2025 | 11:36 AM IST | 1 min read

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीएमएटी) देश में प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

सीमैट 2026 करेक्शन विंडो 26 से 28 नवंबर तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीमैट 2026 करेक्शन विंडो 26 से 28 नवंबर तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2026 (CMAT 2026) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, सीमैट 2026 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 17 नवंबर, 2025 निर्धारित थी।

सीमैट 2026 के लिए आवेदक किसी भी विषय में स्नातक (यूजी) की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ, अंतिम वर्ष में अध्ययनरत कैंडिडेट भी आवेदन के लिए पात्र हैं। सीमैट रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में सामान्य पुरुष उम्मीदवारों को 2500 रुपये और अन्य सभी वर्ग के कैंडिडेट को 1250 रुपए का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

आधिकारिक नोटिस में के अनुसार, “कैंडिडेट्स से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तिथि बढ़ाने के लिए मिली कई रिक्वेस्ट के जवाब में, एनटीए ने CMAT-2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि जो कैंडिडेट परीक्षा देना चाहते हैं, वे इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकें।”

Also readIIM CAT Mock Test 2025: आईआईएम कैट मॉक टेस्ट लिंक iimcat.ac.in पर सक्रिय, एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा तिथि जानें

उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और cmat.nta.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है। किसी भी सवाल के लिए 011 40759000 पर कॉल या cmat@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

CMAT 2026 Registration Last Date: संशोधित शेड्यूल

नीचे सारणी में कैंडिडेट सीमैट 2026 रजिस्ट्रेशन के लिए संशोधित शेड्यूल जांच सकते हैं:

कार्यक्रमपुरानी तिथियांसंशोधित नई तिथियां
ऑनलाइन आवेदन
17 अक्टूबर से 17 नवंबर, 202517 अक्टूबर से 24 नवंबर, 2025
शुल्क भुगतान18 नवंबर, 202525 नवंबर, 2025
करेक्शन विंडो20-21 नवंबर, 202526 से 28 नवंबर, 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications