CLAT 2025 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, उम्मीदवारों को दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
Santosh Kumar | November 30, 2024 | 11:59 AM IST
नई दिल्ली: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2025) कल यानी 1 दिसंबर को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित किया जाएगा। एनएलयू ने आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर क्लैट 2025 एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। क्लैट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। क्लैट 2025 परीक्षा केंद्र पर पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश इस लेख में आगे दिए गए हैं।
क्लैट 2025 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दो घंटे के लिए पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से आधिकारिक पोर्टल से क्लैट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
हाल ही में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने क्लैट 2025 परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश देख सकते हैं।
क्लैट 2025 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सीएनएलयू के ड्रेस कोड और निर्देशों का पालन करना होगा। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि परीक्षा हॉल में किन चीजों की अनुमति नहीं है। अभ्यर्थी के लिए ड्रेस कोड इस प्रकार है-
Also readCLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवार एनएलयू द्वारा जारी क्लैट 2025 परीक्षा दिशानिर्देश नीचे देख सकते हैं-