CLAT 2025: क्लैट एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन, त्रुटियां सुधारें और परीक्षा केंद्र वरीयता जोड़ें

केवल वे उम्मीदवार ही अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं जिन्होंने अपना क्लेट 2025 आवेदन जमा कर दिया है।

क्लेट 2025 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
क्लेट 2025 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | October 19, 2024 | 10:44 AM IST

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट 2025) के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। जिन छात्रों ने क्लेट 2025 के लिए आवेदन किया है, वे 25 अक्टूबर 2024 तक अपने भरे हुए आवेदनों में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा। उम्मीदवार अपनी परीक्षा केंद्र वरीयता भी जोड़ सकते हैं।

केवल वे उम्मीदवार ही अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं जिन्होंने अपना क्लेट 2025 आवेदन जमा कर दिया है। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में नाम, जन्म तिथि, आवेदन किए गए कार्यक्रम (यूजी/पीजी) और आरक्षण पात्रता में बदलाव कर सकते हैं।

CLAT 2025 Exam Date: परीक्षा 1 दिसंबर को

इसके अलावा छात्र अपनी परीक्षा केंद्र प्राथमिकताएं चुन सकते हैं और यदि आवश्यक हो तो उन्हें अपडेट कर सकते हैं। क्लेट 2025 आवेदन पत्र में विवरण संपादित करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

क्लेट 2025 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। क्लेट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा में 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। यह परीक्षा देश भर के 133 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर होगी।

Also readCLAT 2025 Registration: क्लैट पंजीकरण की आखिरी डेट 22 अक्टूबर तक बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

CLAT 2025 Registration: वरीयता अपडेट करने के चरण

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके क्लेट 2025 वरीयताएँ अपडेट कर सकते हैं-

  • क्लेट 2025 वेबसाइट पर अपने क्लेट खाते में लॉग इन करें।
  • 'एप्लिकेशन फॉर्म संपादित करें' बटन पर क्लिक करें।
  • 'टेस्ट सेंटर वरीयताएँ' टैब पर जाएं।
  • परीक्षा स्थान वरीयताएं जांचें, यदि आवश्यक हो तो अपडेट करें।
  • 'आरक्षण' टैब पर जाने के लिए अगला (>) बटन पर क्लिक करें।
  • नीचे स्क्रॉल करें, घोषणा से सहमत हों; और
  • 'फ़ॉर्म सबमिट करें' बटन पर क्लिक करें।

बता दें कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने क्लेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे 22 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications