क्लैट 2025 हाल टिकट पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा-दिन के निर्देश और अन्य विवरण प्रदर्शित होंगे।
Abhay Pratap Singh | November 13, 2024 | 04:47 PM IST
नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड 2025 दो दिन में यानी 15 नवंबर को या उसके बाद जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद क्लैट 2025 आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर CLAT 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
CLAT एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। क्लैट हाल टिकट पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा-दिन के निर्देश और अन्य विवरण प्रदर्शित होंगे। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
क्लैट एंट्रेंस एग्जाम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और भाग लेने वाले लॉ स्कूलों द्वारा प्रस्तावित लॉ कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। CLAT 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र में कुल 120 अंकों के लिए 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे यानी 120 मिनट होगी। क्लैट पेपर में 5 सेक्शन इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवार नीचे सेक्शन-वाइज पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं:
इंग्लिश - इस सेक्शन में लगभग 450 शब्दों के अनुच्छेद होंगे, जो समसामयिक या ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण फिक्शन साहित्य और नॉन-फिक्शन साहित्य से लिए गए होंगे तथा कक्षा 12 के स्तर के होंगे।
करंट अफेयर्स - इस सेक्शन में समाचार, पत्रकारिता स्रोतों और अन्य नॉन-फिक्शन लेखन से प्राप्त पैसेज शामिल होंगे। प्रश्नों में पैसेज में चर्चा की गई या उससे संबंधित कानूनी ज्ञान की परीक्षा शामिल हो सकती है।
लीगल रीजनिंग - इस खंड में प्रश्न कानूनी मामलों, सार्वजनिक नीति प्रश्नों या नैतिक दार्शनिक जांच से संबंधित तथ्य स्थितियों या परिदृश्यों से संबंधित गद्यांश प्रारूप में होंगे। उम्मीदवारों को दिए गए तथ्य परिदृश्यों में सामान्य सिद्धांतों या प्रस्तावों को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए समकालीन कानूनी और नैतिक मुद्दों के बारे में सामान्य जानकारी होना आवश्यक है।
लॉजिकल रीजनिंग - इस भाग में छोटे-छोटे अनुच्छेद होंगे जो विद्यार्थियों को तर्क के पैटर्न का आलोचनात्मक विश्लेषण करने के लिए प्रेरित करेंगे। यह आकलन करने के लिए प्रेरित करेंगे कि निष्कर्ष किस प्रकार किसी विशेष आधार या साक्ष्य पर निर्भर हो सकते हैं।
क्वांटिटेटिव टेक्निक्स - इस सेक्शन में तथ्य या प्रस्ताव छोटे सेट या संख्यात्मक जानकारी के अन्य पाठ्य प्रस्तुतीकरण शामिल होंगे, जिसके बाद प्रश्नों की एक श्रृंखला होगी। परीक्षार्थियों को गद्यांशों या प्रश्नों से जानकारी प्राप्त करनी होगी और ऐसी जानकारी पर मैथमेटिक्स ऑपरेशंस लागू करना होगा।