UP News: लखनऊ के स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, अभिभावकों ने कार्रवाई से किया इनकार

प्रिंसिपल ने बताया कि लड़की के परिजन उसे चंदन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।

जानकारी के मुताबिक छात्रा का परिवार लखनऊ के विकासनगर इलाके में रहता है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
जानकारी के मुताबिक छात्रा का परिवार लखनऊ के विकासनगर इलाके में रहता है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | September 14, 2024 | 06:44 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित मोंटफोर्ट स्कूल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीसरी क्लास की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्कूल प्रिंसिपल ने शनिवार (14 सितंबर) को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि 9 साल की छात्रा स्कूल के खेल के मैदान में अचानक बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे पास के फातिमा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की।

स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रा की मौत परिसर में खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुई। जारी बयान के मुताबिक, तीसरी क्लास की छात्रा मानवी सिंह को खेल के मैदान में बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसके बाद उसे पास के फातिमा अस्पताल ले जाया गया।

प्रिंसिपल ने बताया कि लड़की के परिजन उसे चंदन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उन्होंने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में भी लाया गया, लेकिन लड़की के परिजनों ने कोई कार्रवाई न करने की बात कही। लड़की की मौत के बाद शुक्रवार को स्कूल बंद कर दिया गया।

Also readUP News: मेरठ में फर्जी सर्टिफिकेट से MBBS में दाखिला, डॉक्टर बनने के लिए 20 छात्र बने बौद्ध

अभिभावकों ने कार्रवाई से किया इनकार

जानकारी के मुताबिक छात्रा का परिवार लखनऊ के विकासनगर इलाके में रहता है। एसएचओ महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने थाने आकर लिखित बयान दिया है कि वे छात्रा की मौत के मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "लड़की पिछले कुछ सालों से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था।" एसएचओ ने कहा, " छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, उनका मानना है कि उसका गिरना उसकी बीमारी से संबंधित था, और इसलिए, आगे की जांच की कोई आवश्यकता नहीं है।"

बता दें कि पिछले एक साल में स्कूल में नाबालिग की अचानक मौत की यह दूसरी घटना है। पिछले साल 20 सितंबर को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के अलीगंज परिसर की कक्षा 9 की छात्रा की रसायन विज्ञान की क्लास में गिरने से मौत हो गई थी।

सोर्स-टाइम्स ऑफ इंडिया

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications