Santosh Kumar | December 16, 2024 | 12:23 PM IST | 1 min read
सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सीआईएसएफ कांस्टेबल (फायर) भर्ती 2024 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। सीआईएसएफ ने पीईटी/पीएसटी/डीवी का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, पीईटी/पीएसटी/डीवी 24 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक देश भर के 35 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि सीआईएसएफ एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे।”
इस भर्ती अभियान के तहत कांस्टेबल (फायर) के 1,130 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार पीईटी/पीएसटी/डीवी में सफल होंगे, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा ओएमआर/सीबीटी मोड में होगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-