Saurabh Pandey | October 3, 2025 | 09:47 AM IST | 1 min read
सीआईएससीई आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी और अप्रैल 2026 तक चलेंगी। पूरा कार्यक्रम और विषय-दर-विषय परीक्षा तिथियां सीआईएससीई समय सारिणी 2026 में शामिल की जाएंगी।
नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा जल्द ही वर्ष 2026 के लिए भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE) कक्षा 10वीं और भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र (ISC) कक्षा 12वीं की डेटशीट जारी किए जाने की उम्मीद है।
सीआईएससीई 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकेंगे। डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगी।
सीआईएससीई आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी और अप्रैल 2026 तक चलेंगी। पूरा कार्यक्रम और विषय-दर-विषय परीक्षा तिथियां सीआईएससीई समय सारिणी 2026 में शामिल की जाएंगी।
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 संभवतः फरवरी/मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन और पेपर आधारित होगी। प्रत्येक विषय की परीक्षा अवधि 2 से 2.5 घंटे के बीच होगी। प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक 80 होंगे।
बोर्ड ने परीक्षा की तारीखें भी स्पष्ट कर दी हैं, जो 14 अक्टूबर से शुरू होकर अक्टूबर के अंत तक चलेंगी। उम्मीदवारों को समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar