CGPSC Admit Card 2025: सीजीपीएससी सूबेदार, सब इंस्पेक्टर कैडर व प्लाटून कमांडर के डीवी, पीएसटी हॉल टिकट जारी

Santosh Kumar | December 27, 2025 | 10:41 AM IST | 1 min read

सीजीपीएससी सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायपुर और राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) जिलों में तय सेंटरों पर डीवी और पीएसटी आयोजित करेगा।

सीजीपीएससी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
सीजीपीएससी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (सीजीपीएससी) ने सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह भर्ती प्रक्रिया छत्तीसगढ़ पुलिस डिपार्टमेंट के तहत हो रही है, जिसमें कुल 341 वैकेंसी भरी जाएंगी। उम्मीदवार सीजीपीएससी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (सीजीपीएससी) द्वारा सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायपुर और राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) जिलों में तय सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा।

आयोग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएसटी) 6 जनवरी से 6 फरवरी, 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना होगा, और पीएसटी सुबह 8 बजे शुरू होगा।

Also readRPSC Exam Calender 2026: आरपीएससी ने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया

आयोग किसी भी उम्मीदवार को डाक या व्यक्तिगत रूप से अलग से एडमिट कार्ड या कोई अन्य जानकारी नहीं भेजेगा। सीजीपीएससी एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, कैटेगरी और जन्मतिथि शामिल होती है।

एग्जाम के दिन, कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी साथ ले जानी होगी। एडमिट कार्ड के साथ, उन्हें एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी साथ ले जाना होगा। यह आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications