Chandigarh Police Constable Recruitment 2024: चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, समसामयिक, तर्कशक्ति और संख्यात्मक क्षमता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव के 144 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव के 144 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 21, 2024 | 04:10 PM IST

नई दिल्ली: चंडीगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव (आईटी) परीक्षा के लिए आज यानी 21 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 3 मार्च को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव (आईटी) के पद पर उम्मीदवार का चयन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा टियर-1, टियर 2 परीक्षा, पीईटी, एमटी और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। टियर-1 लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, संख्यात्मक क्षमता सहित तीन खंड शामिल किए जाएंगे। टियर-1 परीक्षा 100 अंकों की होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

इस भर्ती अभियान के तहत लेवल 3 के वेतनमान में ग्रुप सी के डोमेन विशेषज्ञता के तहत कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव के 144 पद भरे जाएंगे। जिनमें से 82 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए, 48 पद महिला कैंडिडेट के लिए और 14 पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये का वेतन दिया जाएगा।

Also readHaryana Police Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आज से शुरू, 6000 पदों पर ऐसे करें आवेदन

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल परीक्षा एडमिट कार्ड 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव (आईटी) भर्ती परीक्षा के लिए हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' टैब पर जाएं और 'कांस्टेबल' लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Recruitment of Constables - 2024 लिंक का चयन करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से उम्मीदवार लॉगिन करें।
  • अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

टियर-1 परीक्षा में कट-ऑफ अंक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत, एससी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत और पूर्व सैनिक कैंडिडेट के लिए 30 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। टियर-1 में सफल उम्मीदवार ही टियर-2 परीक्षा का मूल्यांकन कर सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications