CGPSC State Service Mains Admit Card: सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड psc.cg.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | June 15, 2024 | 10:09 PM IST | 1 min read

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य सेवा परीक्षा के तहत कुल 242 पदों पर भर्ती की जाएगी।

सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के तहत कुल 242 पदों पर भर्ती की जाएगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के तहत कुल 242 पदों पर भर्ती की जाएगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा योग्य के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 24 से 26 जून तक दो पालियों में आयोजित होने वाली है। पहली पाली सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक और 27 जून को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

CGPSC SSE Mains Admit Card 2023: शैक्षणिक योग्यता

सीजीपीएससी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष होना आवश्यक है।

CGPSC SSE 2023: रिक्तियों का विवरण

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य सेवा परीक्षा के तहत कुल 242 पदों पर भर्ती की जाएगी। विज्ञापित पदों में सबसे अधिक रिक्तियां सहकारी निरीक्षक के लिए हैं, जिनमें 44 पद हैं। इसके अतिरिक्त नायब तहसीलदार के 42 पद, राज्य कर निरीक्षक के 34 पद, डिप्टी कलेक्टर के 8 पद, राज्य वित्तीय सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक रजिस्ट्रार के 14 पद, जिला सेनानी के 11 पद, जिला उत्पाद शुल्क के 11 पद, आदिवासी विकास विभाग में अधिकारी एवं 10 पदों पर रिक्तियां हैं।

Also read NER Apprentice Recruitment 2024: पूर्वोत्तर रेलवे अपरेंटिस भर्ती, ner.indianrailways.gov.in से करें आवेदन

SSE Mains Admit Card 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एसएसई मेन्स 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications