Saurabh Pandey | January 31, 2025 | 06:36 PM IST | 2 mins read
सीजीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या, पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीसीएस प्रीलिम्स) एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीजीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में शामिल होंगे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
सीजीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या, पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। सुबह की पाली में सामान्य अध्ययन और दोपहर की पाली में एप्टीट्यूड परीक्षा आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (प्रारंभिक) लिखित परीक्षा 33 जिलों क्रमशः सरगुजा (अम्बिकापुर), कोरिया (बैकुंठपुर), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), उत्तर बस्तर कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सक्ती के निर्धारित परीक्षा केंद्रों सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) में आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। सीजीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
सीजी पीसीएस 2024 के जरिए डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और आबकारी सब इंस्पेक्टर समेत 246 पदों पर भर्ती होगी। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 दिसंबर को शुरू हुई और 30 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुई थी।